सुबह सुबह दबे पांव कमरे में आती हो
सिरहाने बैठ कर माथा सहलाती हो
कहती जाग सूरज सर चढ़ आया है
आज तेरी पसंद का नाश्ता बनाया है
हर दिन किसी बहाने यु नीद से जगाती हो
जाने कैसे हमेशा मुझ से पहले उठ जाती हो
इस पल घर का हर्र एक कोना संवर लिया
उस पल चली मंदिर जलाने पूजा का दिया
कभी चढ़ छज्जे पे पडोसन को पुकारा
कभी चौखट पे खड़ी गाय को दुलारा
इधर ख़तम तो उधर कुछ शुरू कर देती हो
इतना सब एक साथ कैसे संभल लेती हो
ले आयी जो भी था फ़कीर की पुकार पे
आँगन गूंज जाता पायल की झंकार से
ठहर जाती हो दो पल सब काम छोड़ कर
और देखती हो मुझे जाते हुए उस मोड़ तक
चंद लोगो से ही अपना पूरा संसार बुन लेती हो
क्यूँ इन सब के बीच खुद को भुला देती हो
Saturday, September 19, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment